हल्दूचौड़ में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न … . .
हल्दूचौड़( नैनीताल )
राजकीय पी एम श्री अटल उत्कृष्ट इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14 स्कूलों के 14 ,17 एवं 19 आयु वर्ग बच्चों ने 100, 200, 400, 600 एवं 1500 सौ मीटर दौड़ के अलावा तमाम प्रतियोगिताओं संपन्न की गई।
यहां हल्दूचौड़ स्थित पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । वही सभी प्रतियोगिताएं नोडल प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर के नेतृत्व में सी बी एस सी कॉर्डिनेटर डा हिमांशु पांडे, क्रीड़ा प्रभारी प्रदीप सिंह कारकी, शिवेन्द्र सिंह नेगी, उदयवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, विजय लक्ष्मी बगोरिया, गंगा राणा, नवल किशोर पांडे, भवन चंद्र, राजू सिंह बनकोटी, गोविंद सिंह, आशा फ़रसवान सहित शचीन्द्र पाठक, टी पी यादव, भूपेंद्र सिंह, नवीन पंत, राजेश पांडे सीमा जोशी, सरस्वती बृजवाल आदि ने योगदान दिया। वहीं 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 मीटर दीपक गौतम व आदित्य, 200 मीटर में मुकुल व शुभम, 400 सौ मीटर मोहित गौतम व दीपक, 600 सौ मीटर मुकुल ढाली व मोहित गौतम, गोला फेंक में दिवाकर, हर्षित, चक्का फेंक में दिवाकर, शेर सिंह वही लंबी कूद में शुभम मेहता, मनोज, का चयन ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया। 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 मीटर भास्कर गोस्वामी व दीपक सिंह, 200 मीटर भास्कर व हिमांशु पांडे, 400 मीटर सागर बिष्ट व हिमांशु, 800 मीटर भरत सिंह व ललित थूवाल,1500 मीटर आदित्य राज व हर्षवर्धन, 3000 मीटर रोहित कश्यप व मनोज राजपूत, गोला फेंक भरत सिंह व सागर दानू,भाला फेंक में भवान सिंह व रोहित आर्या, चक्का फेंक में धीरज सिंह व रितिक दोशाद, लंबी कूद में राजेश व सनी मौर्य, वही 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में 100 सौ मीटर में रामचंद्र व केतन पंत, 200 सौ मीटर सूरज सिंह व प्रियांशु कुंवर, 400 सौ मीटर भगवान चौहान व राहुल जोशी, 800 सौ मीटर रामचंद्र व रितिक देवराडी, 1500 सौ मीटर दौड़ में हिमांशु कुनयाल व भगवान चौहान,1500 मीटर पंकज सिंह व सचिन कुमार, गोला फेंक में केतन पंत व अंश सिरोही,भाला फेंक में दीपक बिष्ट व रामचंद्र, चक्का फेंक में केतन पंत व हरजीत सिंह, लंबी कूद में सूरज सिंह व हिमांशु दानू क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रहे।,