24 घंटे के भीतर ही उखड़ने लगी सड़क, भाजपा नेता और ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, किया प्रदर्शन जाने ….. क्या है मामला।
हल्दूचौड़ ( नैनीताल)
देव रामपुर ,दीना , दौलिया के चौराहे पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मंगलवार की साम को बनाई गई सड़क 24 घंटे बीते नही ही नहीं सड़क उखड़ने लगी है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि जगह-जगह क्षतिग्रस्त इस सड़क के पैच वर्क कार्य में जमकर घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस सड़क पर हर समय हल्के व भारी वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क खराब होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी होती है। विशेषकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है।
वही इधर ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता कमल जोशी(मुनी) ने निर्माण पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे 24 घंटे के भीतर ही सड़क में लगाए गए पैच वर्क उखड़ रहे हैं। जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे निर्माण कार्यों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी निर्माण कार्य के दौरान सामाग्री की गुणवत्ता का भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्यों में सरकारी पैसे का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
इधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने कहा कि सड़क में पैच वर्क कार्य के निर्माण में सड़क उखड़ने शिकायत मिली थी।
जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर उक्त सड़क का निरीक्षण किया है और संबंधित विभाग को पैच वर्क के दौरान निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा सड़क को और आगे तक बनाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायगी। इस दौरान मौके पर जीवन चन्द्र दुम्का, हरीश जोशी, रमेश जोशी, सीमा नंद, जगदीश नैनवाल, रमेश भट्ट समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
इधर लालकुआं विधान सभा के दीना, देव रामपुर एवं दौलिया, दुम्का वंगर बच्ची धर्मा गांवों के ठीक चौराहे पर पैंच वर्क कार्य पी डब्लू डी के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था । जो गुणवत्ता विहिन बनाई जा रही है । जिसे तत्काल प्रभाव दुरुस्त किए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी से शिकायत के बाद मौके का निरीक्षण कराए जाने के बाद दुरुस्त पी डब्लू डी विभाग से दोबारा दुरुस्त होने बात पर सहमति बनी है ।
कमल जोशी( मुनि )
हल्दूचौड़( नैनीताल )
ग्रामीणों की शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया गया तो सड़क उखड़ीं थी मौके से पी डब्लू विभाग से कह दिया है कि सीघ्र दुरुस्त करें साथ गुणवत्ता युक्त निर्माण को निर्देशित किया गया है ।
तुषार सैनी, उप जिलाधिकारी लालकुआं।