मोटाहल्दू में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 238 लोगों की पंजीयन निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण ….
हल्दूचौड़ ।
ग्राम पंचायत जयपुर खीमा के जन मिलन केन्द्र में प्रधान सीमा पाठक की पहल पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ 238 लोगों का पंजीकरण कराते हुए तमाम प्रकार की जांचें एवं दवा निशुल्क वितरण कराई गई।
यहां मोटाहल्दू के जयपुर खीमा ग्राम पंचायत के जन मिलन केन्द्र में प्रधान सीमा पाठक एवं पुनर्नवा महिला समिति के तत्वाधान में नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को सुशीला तिवारी के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें सुशीला तिवारी के वरिष्ठ नेत्र चिकित्स्क डा सुशीला तिवारी, डा एच. पटेल, डा एफ के पाण्डे (एम डी) आयुर्वेद व प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ, डा देव आनंद गुप्ता, वरिष्ठ दंत चिकित्सक, एसोसियेट प्रोफेसर चांदना, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट अंकिता एम पी टी (आर्थोपेडिक्स) आदि उपस्थित थे। शिविर में दिल की जाँच, थायराइड की जांच, कोलेस्ट्रॉल, शुगर, गठिया एवं शिविर में निः खून की भी जांच हुई। साथ ही निः शुल्क दवा का वितरण की गई इस निःशुल्क शिविर को सम्पन्न करवाने में जयपुर खीमा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक एवं समाज सेवी कीर्ति बल्लभ पाठक का पूर्ण सहयोग रहा। इस निःशुल्क शिविर में गांव के 238 मरीजों ने सभी चिकित्सकों को दिखाया एवं परामर्श कर एवं दवा भी प्राप्त की। पुनर्नवा महिला समिति इस प्रकार के शिविर समय-समय पर लगाती रहती है। इस दौरान मुख्य रूप से सहयोग कर्ता आशा कार्यकर्ती कमला पंत, लीला पढ़ालानी, उप प्रधान राकेश कविदयाल वार्ड सदस्या दिशा कपिल, उमेश बिरखानी , सामाजिक कार्यकर्ता चंदन बिष्ट ,गिरीश सुनाल ,विनीत कबडवाल , योगेश कपिल समेत स्थानीय व्यक्तियों का पूर्ण सहयोग रहा वही पुनर्नवा महिला समिति की पूर्ण कार्यकारिणी उपस्थित थी।