हल्दूचौड़ मे 30 बैड के सीएचसी का लोकार्पण बना अभी भी अबूझ पहेली

हल्दूचौड़ (नैनीताल)।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण की बाट जो रहा है क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाला 30 बैड का स्वास्थ्य केंद्र लोकार्पण अभी अबूझ पहेली बना हुआ है लेकिन अभी स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। आठ करोड़ की लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण नहीं होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे लोगों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के प्रति जबरदस्त नाराजगी बनी हुई है।

                    बताते चलें कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के कार्यकाल में हल्दूचौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी गई। निवर्तमान विधायक नवीन दुम्का के कार्यकाल में भी काम पूरा नहीं हुआ वर्तमान विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने विधायक बनते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यदाई संस्था को एक महीने में भवन तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। मगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कई महीनों बाद तमाम लोगों के दबाव एवं पत्रकारों के माध्यम से कहीं जाकर भवन को बमुश्किल से सीएचसी भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की कार्रवाई अमल में लाई गई तब जाकर कहीं हवन स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में लिया गया जहां पर आज पीआरडी के जावानों की ड्यूटी भवन सुरक्षा मैं तैनाती को लगाई गई अब 30 बेड के इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोगों को अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने वाले इस 30 बेड के चिकित्सालय का लोकार्पण आज भी अबूझ पहेली बनी हुई है

बाक्स

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 

हल्दूचौड़ में नवनिर्मित 30 बैड के चिकित्सालय को विभाग द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है इस सीएससी में फैकल्टी की नियुक्ति कराए जाने को लेकर सभी दस्तावेज महानिदेशालय को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था महानिदेशालय के निर्देशानुसार बैड एवं सामान चिकित्सालय में उपलब्ध है डाक्टरों, स्टाफ नर्सों की नियुक्त  प्रक्रिया चल रही नियुक्ति होते ही चिकित्सालय आरंभ कर दिया जाएगा।

भागीरथी जोशी मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल…

बाक्स

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 

हल्दूचौड़ में 30 बैड के चिकित्सालय का शिलान्यास कांग्रेस के समय में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने किया था तब से राज्य में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार आ गई क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट का भी चुनाव मैं सबसे पहली प्राथमिकता यह थी कि इस अस्पताल को जल्द से जल्द सुचारु रुप से चालू करें लेकिन वह मुद्दे सब गायब है। विधायक सिर्फ हाथ जोड़ने तक सीमित रह गए

 रमेश चंद्र जोशी ग्राम प्रधान पदमपुर देवरिया …

बॉक्स :

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 

हल्दूचौड़ में 30 बैड के चिकित्सालय का शुभारंभ ना होना लोगों के लिए अबूझ पहेली बनी तो है ही मगर इसे हस्तांतरण करने में सामाजिक कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था ,राष्ट्रपति कार्यलय के दखल के बाद शाशन की कुम्भकर्णी निद्रा टूटी व हस्तांतरण पूर्ण हो पाया था। पूर्व में मुख्यमंत्री व विधायक डॉ मोहन बिष्ट का स्पष्ट कहना था कि 2022 तक अस्पताल सुचारू रूप में चालू करवा दिया जाएगा। अब क्योंकि अस्पताल निर्माण ,हस्तांतरण सब प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, अतः जल्दी स्टाफ की नियुक्ति कर अस्पताल का लोकार्पण जल्द करवाना चाहिए जिससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके,अन्यथा क्षेत्रवासी पत्राचार के साथ-साथ आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।

पीयूष जोशी समाजसेवी लालकुंआ विधानसभा…

बाक्स 

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 

सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की नाकामी का संदेश है 30 बैड के अस्पताल का अभी तक ना खुल पाना आज किसी भी क्षेत्र में विकास कार्य ठप हो गए हैं

 त्रिलोचन पाठक( रिंकू ) क्षेत्र पंचायत सदस्य दीना…

बाक्स

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 

हल्दूचौड़ में 30 बेड का हॉस्पिटल हमेशा . मुद्दा रहा और कई सरकारे आ गयी हॉस्पिटल वैसे का वैसा ही है लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक का ये हॉस्पिटल हजारों लोगों को नई जिंदगी दे सकता है सरकार ने जल्द से जल्द इसको चालू करवाना चाहिए

 संदीप पांडे अध्यक्ष व्यापार मंडल मोटाहल्दू…

फोटो परिचय

करोड़ों की लागत से बनकर तैयार खड़ा हल्दूचौड़ में 30 बैड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सम्बंधित खबरें