हाथियों का उत्पात, किसानों के गन्ने की खेती कर डाली चौपट
हल्दूचौड़( नैनीताल)।
हाथियों के झुंड ने बीती रात – हल्दूचौड़ के जग्गी गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए किसानों खेतों में खडी गन्ने की कई एकड़ फसल को नष्ट कर दी ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी जंगल की ओर भाग खडे हुए वही ग्रामीणों ने सरकार और बन विभाग से मुआवजे की मांग की है मामले को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है । वही बीती रात बिती मध्य राब हाथियों का झुंड जग्गी में किसानों के खेतों में खडी गन्ने की फसल को भी नुकसान काफी पहुंचाया।
हाथियों का रौद्र रूप देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए मशाल जलाकर गांव से भगाया गया आखिर तड़के करीब चार बजे हाथियों का झुंड खुद ही जंगल – की ओर चला गया।
हाथियों ने तारा सिंह जग्गी, गोपाल जग्गी, रविन्द्र सिंह जग्गी, दिवान सिंह, कौस्तुबानंद त्रिपाठी आदि की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वही सूचना पर वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीण किसानों के नुकसान का आकलन किया गया । हाथियों की ओर से किए गया नुकसान। संवाद किया। वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की ह