हल्दूचौड़( नैनीताल )
हल्दूचौड़ के कांग्रेस नेता को भातृ शोक
क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व प्रधान कैलाश चंद दुमका के छोटे भाई तिरंगा कम्युनिकेशन के स्वामी त्रिलोक दुमका का निधन हो गया हजारों की संख्या में लोग उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अश्रुपूरित नेत्रों से व्यवसायी त्रिलोक दुमका को अंतिम विदाई दी गई पवित्र चित्रशिला घाट रानी बाग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा 48 वर्षीय दुमका पिछले कई समय से गंभीर रोग से पीड़ित थे वह अपने पीछे पत्नी, दो मासूम बच्चों, माता-पिता भाई-बहन समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं त्रिलोक दुमका के निधन का समाचार मिलते ही सर्वत्र शोक की लहर दौड़ गई बड़ी संख्या में दुमका बंगर के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग भी उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे त्रिलोक दुमका अत्यंत मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा धार्मिक कार्य में भी बढ़-चढ़कर रुचि लेते थे इधर उनके निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक व्यक्त करने वाले लोगों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुमका,ग्राम प्रधान रमेश जोशी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, राजेन्द्र खनवाल, किरन डालकोटी समेत तमाम लोग भी शामिल थे ।