बिंदुखत्ता में शीघ्र शुरू होगी धान की खरीद

लालकुआं ( नैनीताल ) ।

बिंदुखत्ता में उत्तराखंड को ऑपरेटिव फेडरेशन के द्वारा खोले गए धान क्रय केंद्र में शीघ्र ही सरकारी समर्थन मूल्य में धान खरीद शुरू हो जाएगी यह जानकारी देते हुए यूसीएफएम के रीजनल मैनेजर हेम कबडवाल बताया कि कुछ तकनीकी खामियों की वजह से धान क्रय केंद्र में व्यवस्थाएं सुचारू नहीं हो पा रही थी जिन्हें पूरा कर लिया गया है तथा जल्दी ही धान खरीद शुरू हो जाएगी उन्होंने काश्तकारों से अपील कर कहा है कि सरकार द्वारा उचित समर्थन मूल्य दिया जा रहा है लिहाजा वे अपना धान सरकारी क्रय केंद्र में ही लाऐं यूसीएफ द्वारा गत वर्ष की भांति ही यहां घोड़ानाला क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खोला गया है

सम्बंधित खबरें