34 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने दिया स्वच्छता का संदेश

34 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने दिया स्वच्छता का संदे

हल्दूचौड़( नैनीताल )

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प 34 वीं वाहिनी हल्दूचौड़ में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दैनिक आधार पर स्वच्छता से संबंधित एवं उसके प्रति जागरूकता लाए जाने के उद्देश्य से अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान नुक्कड नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता लाई गई इस दौरान राजेश कुमार जोशी द्वितीय कमान, कार्यालय अध्यक्ष 34 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में बडी संख्या में जवानों द्वारा रेलवे जंक्शन एरिया, बाजार परिसर एवं शहीद स्मारक स्थल में साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया एवं आस पास के क्षेत्र में बैनरों की प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। आम नागरिक ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की तथा इस पहल की सराहना की।

सम्बंधित खबरें