हल्दूचौड़ चौराहे के पास कब्जा कर वसूली का मामला, प्रशासन की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हल्दूचौड़( नैनीताल )

हल्दूचौड़ चौराहे के पास दीपावली के अवसर पर अवैध कब्जा और जबरन वसूली के आरोपों की पुष्टि हुई है। एसडीएम के निर्देशों पर  तहसीलदार लालकुआं की गई जांच में यह पाया गया कि हल्दूचौड़ चौराहे के टेंट लगाकर दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान आतिशबाजी विक्रेताओं से जबरन अवैध वसूली की जा रही है।  

ग्राम बमेठा बंगर खीमा में स्थित खसरा संख्या 366/3 की भूमि, जो कि वन विभाग के स्वामित्व में आती है, इस पर अवैध तरीके से टेंट (लोहे के पाइपों द्वारा) लगाए गए थे। इस अवैध कब्जे के तहत आतिशबाजी की दुकानें संचालित करने की योजना बनाई गई थी। 

इस मामले में प्रार्थीगणों  ने इस मामले की शिकायत करते हुए प्रशासन से अवैध गतिविधियों को तुरंत रोकने की मांग की थी।  

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह भूमि वन विभाग की है और निजी उपयोग के लिए नहीं है। वन विभाग के इमारती लकड़ी के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण और दुकान संचालन गैरकानूनी है।  

प्रशासन की रिपोर्ट के बाद अब अवैध कब्जे और वसूली के इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय निवासियों और आतिशबाजी विक्रेताओं ने इस मामले को लेकर प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

सम्बंधित खबरें