विधायक टम्टा को भेजा पत्र छात्र संघ ने बैठक में कई समस्याएं उठाई ….

गंगोलीहाट। 

सोमवार को महाविद्यालय में छात्र संघ की बैठक में छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण समस्याओं को उठाया। जिसमें उन्होने नवीन महाविद्यालय तक सड़क निर्माण कराना तथा सड़क निर्माण ना होने तक महाविद्यालय को नवीन महाविद्यालय भवन में न स्थानांतरित करने की मांग उठाई। छात्र-छात्राओं का कहना है कि नवीन  महाविद्यालय भवन तक सड़क निर्माण होने पर ही महाविद्यालय को नवीन महाविद्यालय भवन में स्थानांतरित किया जाए और जल्द सड़क निर्माण का कार्य किया जाए।

सड़क मार्ग निर्माण को लेकर छात्र संघ ने एक पत्र विधायक फकीर राम टम्टा को भेजा। जिसमें कहा गया है कि लंबी मांग के बावजूद मार्ग निर्माण नहीं करने से कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। सड़क की व्यवस्था न होने पर छात्र छात्राओं को कच्चे पगडंडियों से व जंगलों के रास्ते से होकर महाविद्यालय जाना पड़ रहा है। जिस कारण पैदल मार्ग में हिंसक पशुओं का भी सामना करना पड़ता है। इसके साथ की उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा करने तथा महाविद्यालय में पाठ्यक्रम की पुस्तकों की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता छात्र संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट व भूतपूर्व अध्यक्ष गौरव बोरा ने की। जिसमें कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कमल रावल, सचिव अभय दीप, छात्रा उपाध्यक्ष रोजी रावल, भूतपूर्व सचिव ममता भाटिया आदि रहे।

सम्बंधित खबरें