एलबीएस ने नशा उन्मूलन, हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान चलाया ….

एलबीएस ने नशा उन्मूलन, हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान चलाया ....

एलबीएस ने नशा उन्मूलन, हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान चलाया ….
हल्दूचौड़(नैनी ताल)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे द्वारा विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से स्वतंत्र प्रसंग के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों, कार्मिकों, रोवर रेंजर्स, एन.एस.एस. स्वयंसेवियों और निवर्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारियों को नशा न करने की शपथ दिलाई और हर घर तिरंगा अभियान चलाने के लिए जागरूक किया। नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा शपथ के उपरांत विद्यार्थियों और कार्मिकों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. पी. सागर, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आयोजित होने वाले साप्ताहिक नशा उन्मूलन, हर घर तिरंगा, स्वच्छता कार्यकर्मों के विषय में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राएं, रोवर रेंजर्स, एनएसएस स्वयंसेवियों और निवर्तमान छात्रसंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना और क्रीड़ा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। महाविद्यालय के दर्जनों-दर्जन छात्रों द्वारा नशा उन्मूलन शपथ पत्र भी भरकर दिया।

सम्बंधित खबरें