पाखंड को धर्म का पालन नहीं करना चाहिए उससे व्यक्ति का कल्याण नहीं होता है – आचार्य बपाण्डे
हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक आचार्य बसंत पाण्डे ने अपनी मधुर वाणी से आठ दिवसीय कथा पांचवें दिवस की कथा में आचार्य व्यास बसंत पाण्डे ने कहा कि पाखंड को धर्म का पालन नहीं करना चाहिए क्योंकि कि उससे व्यक्ति का कल्याण नहीं होता है हा अच्छा जरूर लगता है कल्याण तो केवल और केवल वैदिक सनातन धर्म का हि पालन करने से ही होता है इसलिए वैदिक सनातन धर्म का हि पालन करना चाहिए व पाखंड फैलाने वालों से सावधान रहें ये वो लोग होते हैं जो हम को अपने धर्म व परम्पराओं से भटकाते है पाखंड के आने से पतन निश्चित होता है भगवान जो शिव जो ईश्वर है उनसे यह सिखना चाहिए कि सबका मालिक होने के बाद भी सेवा कैसे कि जाती है यह कृष्ण अवतार लेकर दिखाया एक वैष्णव को कैसा होना चाहिए यह सती चरित्र से बताया व सब की कुशलता के लिए अगर जहर पीना पड़े तो पीना चाहिए यह जहर पीकर दिखाया इसलिए कहते हैं बड़ा बनना आसान है पर उस धर्म को निभाना आसान नहीं है आज की कथा में मुख्य यजमान राधा कैलाश भट्ट, संतोष भट्ट, बंशीधर खोलिया, खीमानंद पाण्डे, नित्या पाण्डे, राम दत्त पाण्डे, जीवन पाण्डे, महेश गुठेलिया, हरीश जोशी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।