समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी की मेहनत रंग लाई विधवा लीलावती पाण्डे की लागू हुई पारिवारिक पेंशन ।

समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी की मेहनत रंग लाई विधवा लीलावती पाण्डे की लागू हुई पारिवारिक पेंशन ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

बयोवृद्धा 80 वर्षीय लीलावती पांडे को चार वर्ष बाद समाज सेवी प्रकाश गुरुरानी पूर्व सैनिक के तमाम प्रयासों एवं लगातार कार्यालय अधिशासी अभियंता

महा लेखाकार उत्तर प्रदेश (लेखा एवं हकदारी)  उत्तराखंड महा लेखाकर भवन कोला गढ़ देहरादून से लगातार पत्र व्यवहार करके पेंशन भुगतान कराया ।

                  स्वर्गीय कृष्णानंद पांडे हल्दूचौड़ जग्गी निवासी 23 अप्रैल 1958 को अनुसंधान एवं नियोजन खंड बरेली में चतुर्थ श्रेणी में भर्ती हुए तथा 30 अप्रैल 1994 को रिटायर हुए उन्हें आई आर आर आई ए एल जी/ 1 / 490 / बी एल एल वाई के अनुसार सर्विस पेंशन मिलती थी दुर्भाग्य वर्ष उनका स्वर्गवास 22 अक्टूबर 2019 को हो गया उनकी पत्नी 80 वर्षीय लीलावती पांडे का पेंशन पेमेंट ऑर्डर में नाम दर्ज न होने के कारण 22 अक्टूबर 2019 से आज तक पारिवारिक पेंशन नहीं मिल पाई एव वर्ष पूर्व 

लीलावती पांडे का समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी से मुलाकात होने पर आप बीती सुनाई फिर समाज सेवी पूर्व सैनिक ने लगातार कार्यालय अधिशासी अभियंता नाहर खंडवासी तथा कार्यालय महा लेखाकार उत्तर प्रदेश एवं(लेखा एवं हकदारी)  उत्तराखंड महा लेखाकर भवन कोला गढ़ देहरादून से लगातार पत्र व्यवहार करके पेंशन भुगतान संख्या UP-U-6552/24-25  दिनांक 21 नवंबर 2024 के अनुसार पारिवारिक पेंशन मंजूर कराई गई । 

जिसकी एक प्रतिलिपि मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय हल्द्वानी को भेजे जाने के बाद से लीलावती पांडे विधवा स्वर्गीय कृष्णानंद पांडे को 22 अक्टूबर 2019 से आजीवन पारिवारिक पेंशन का भुगतान होना आरंभ हुआ वही 22 अक्टूबर 2019 से आजीवन पारिवारिक पेंशन मंजूर हो जाने पर लीलावती पांडे ने समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी को उनके निस्वार्थ भाव से कार्य करके 80 वर्षीय विधवा को पारिवारिक पेंशन दिलवाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया कहा है वही समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने बताया कि वह पिछले 22 वर्षों से विधवाओं की  निस्वार्थ भाव से सेव कर रहे हैं आगे भी इसी प्रकार सेवा करते रहेंगे 

सम्बंधित खबरें