शासन ने उच्च शिक्षा निदेशालय से मांगे प्रस्ताव कॉलेजों में नए संकाय और पाठ्यक्रम शुरू कराने को मिलेगी मंजूरी ………. जानें क्या है पूरा मामला ……….उच्च शिक्षा राज्य के डिग्री कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम होंगे शुरू ।
हैलो इंडिया न्यूज 24×7
हल्द्वानी( नैनीताल )।
राज्य के डिग्री कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे। शासन स्तर पर हुई वीसी के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय व – कॉलेजों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। निदेशालय स्तर पर कॉलेजों के माध्यम से प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। कॉलेजों से मिले प्रस्ताव जल्द ही शासन को भेजे जाएंगे। जिसके बाद शासन से नए पाठ्यक्रमों व संकायों को मंजूरी दी जाएगी।
नए संकायों के संचालन के लिए शासन से प्राध्यापकों व स्टाफ के पद भी मंजूर किए जाएंगे। पिछले दिनों उच्च शिक्षा सचिव ने निदेशालय के अधिकारियों व डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ वीसी के माध्यम से बैठक की। जिसमें डिग्री कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम व संकाय खोले जाने को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान प्राचार्यों को नए संकायों के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च शिक्षा निदेशालय के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय मोरी, उत्तरकाशी और राजकीय महाविद्यालय पुरोला में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जबकि राजकीय महाविद्यालय माल धन चौड़ में विज्ञान संकाय समेत नए विषय खोले जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
शासन के निर्देश के बाद से उच्च शिक्षा निदेशालय स्तर से कॉलेजों में नए संकाय व विषय खोले जाने के लिए डिग्री कॉलेजों से प्रस्ताव मांगकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। प्रदेशभर के कॉलेजों से प्रस्ताव आने के बाद सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से मंजूरी के बाद डिग्री कॉलेजों में नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके लिए शासन से प्राध्यापकों व स्टाफ के पद भी मंजूर कराए जाएंगे।
—————————————-
शासन स्तर पर हुई वीसी के दौरान डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों से नए पाठ्यक्रमों के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। डिग्री कॉलेजों से प्रस्ताव तैयार होने के बाद उन्हें शासन को भेजा जाएगा। शासन से प्राध्यापकों व स्टाफ के पद मंजूर होने के बाद कॉलेजों में नए संकाय व पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
डॉ. गोविंद पाठक, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा।
—————————————-