हल्दूचौड़ दीना में चार दिवसीय चौरास का समापन विशाल भंडारे के साथ ।
हल्दूचौड़( नैनीताल )
प्राचीन महाकाली सिद्ध पीठ मंदिर में चार दिवसीय चौरास का भव्य आयोजन मंदिर के प्रमुख व्यवस्थापक दिनेश आर्य की देखरेख एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित की गई इस दौरान बारह देव अवतारी देव डागरों को मंदिर की जलती धूनी पर दास द्वारा देव शक्तियों का आह्वान कर अवतारित किया गया पांचवे दिन देव डागरों का स्नान कराकर विशाल भंडारा कराया गया।
यहां दीना डी क्लास हल्दूचौड़ स्थित प्राचीन महाकाली सिद्ध पीठ मंदिर में चार दिवसीय चौरास का भव्य आयोजन मंदिर के व्यवस्थापक दिनेश आर्य की देखरेख में वही ग्रामीणों के अथक सहयोग से चौरास आयोजित कराई गई इस दौरान मंदिर प्रांगण में देव धूनी जलाई गई धूनी के समीप बारह देव अवतारी देव डागरों को जलती धूनी के समीप दास आनंद राम द्वारा देव शक्तियों का आह्वान कर देव डागरों को अवतारित कराया गया । इस दौरान मुख्य डांगर हरीश खतीजी, दीवान राम, नंदन सिंह अधिकारी,बैरांत सिंह, बच्ची राम, मनोज गडिया समेत तमाम देव डागरों का अवतार होने के बाद लोगों की परेशानियों का निदान कराया गया इस अजय, पंकज, प्रकाश, गोलू, मनीष, रामू ,अजय किशन, करन, राजू, दीपक समेत तमाम अन्य क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे । वही पांचवे दिन देव डागरों का स्नान कराकर भोग भंडारा किया गया।
