हल्दूचौड़ । गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ में शरीर शुद्धि हेतु पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का समापन इस राजस्थान हरियाणा समेत तमाम प्रदेशों से आए 76 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें 15 लोगों की टीम ने शिविर को सम्मन्न कराया शिविर में सुबह योग फिर पेट की सिकाई , पेट में मिट्टी लेप, एनिमा, नेति, कुंजल,भाप स्नान, कटि स्नान ,धूप स्नान कंबल लपेट, आदि क्रियाएं चल रही हैं।
यहां गायत्री शक्ति पीठ हल्दूचौड़ में चल पांच दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर प्रथम पाली प्रातः काल 3 घंटे योग फिर 9 बजे से 1 बजे तक पेट की सिकाई ,फिर पेट में मिट्टी लेप, एनिमा, नेति, कुंजल, भाप स्नान, कटि स्नान ,धूप स्नान कंबल लपेट, आदि क्रियाएं चल रही हैं। भोजन में प्राकृतिक अंकुरित अनाज, फल कच्ची सब्जियां आदि खिलाई जाती है। कच्ची लौकी, चुकंदर और सूखे मेवे मिलाकर लड्डू भी खिलाए जाते हैं । इस कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए आंवलखेड़ा आगरा से 15 लोगों की टीम प्राकृतिक चिकित्सा कार्यक्रम संपन्न कराई शिविरार्थी राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड आदि प्रदेशों के हैं। पंतनगर विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसरों ने भी प्रतिभाग किया। अलग-अलग उम्र के पुरुष और महिलाएं इस शिविर में सम्मिलित हैं। शिविर में कई ऐसे लोग थे जिनका 10 साल से बीपी और शुगर नॉर्मल नहीं था बहुत सारे लोगों को चमत्कारी लाभ हुए। मात्र 5 दिन के इलाज के बाद 280 शुगर वालों की शुगर भी नॉर्मल हो गई थी। सभी कार्यक्रम गायत्री शक्ति पीठ के व्यवस्थापक बसंत पाण्डे की देख रेख में सम्मन्न कराए गए ।