टैग रग्बी का उद्घाटन दिवस का पहला मैच उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज की टीम ने अपने नाम किया ।

टैग रग्बी का उद्घाटन दिवस का पहला मैच उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज की टीम ने अपने नाम किया ।

टैग रग्बी का उद्घाटन दिवस का पहला मैच उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज की टीम ने अपने नाम किया ।
हल्दूचौड़ |
युवाओं में खेल भावना के विकास हेतु उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के बच्चों हेतु तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया । जिसमें आज हुई प्रतियोगिताओं के उद्घाटन दिवस का पहला मैच उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज की टीम ने अपने नाम किया। इन खेलों में अभी तक 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता हेतु पंजीयन कराया गया ।
                       यहां हल्दूचौड़ स्थित पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में
उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के बच्चों हेतु तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कार्यक्रम के  संयोजक प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, उत्तर प्रदेश की महासचिव मीनाक्षी सनवाल सहित उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पांडे, कोच देवेश गुणवंत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। युवाओं में खेल भावना के विकास हेतु उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के बच्चों हेतु तीन दिवसीय टैग रग्बी प्रतियोगिताओं का आगाज हो गया । इस तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं हेतु दो राज्यों से अभी तक कुल 16 टीमों ने पंजीयन कराया है । उद्घाटन दिवस का पहला मैच उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज की टीम ने अपने नाम किया। टैग रग्बी के तकनीकि टीम के रूप में केरल के प्रशिक्षकों अभिजीत हरी कुमार एवं तुलसी जॉर्ज के मार्गदर्शन में रेफ्रि के रूप में देवेश गुणवंत, देवेन्द्र बिष्ट, अनुराग सिंह, अनिमेष, गोपाल भट्ट, नेहा जोशी, श्वेता मेहरा, सौम्या ने योगदान दिया। समारोह के दौरान संयोजक प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग खेल भावना से खेलों प्रतिभाग करना चाहिए इस दौरान उत्तर प्रदेश की महा सचिव मीनाक्षी सनवाल सहित उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हिमांशु पांडे, महासचिव विदुषी द्वारा राष्ट्रीय प्रतिनिधि अभिजीत एवं तुलसी सहित टीम प्रभारियों विष्णु देव शुक्ल, नर्वदा चौहान, राजकुमार हिमान, शशि खुराना सहित संचालन हेतु भुवन मठपाल को सम्मानित किया गया।

सम्बंधित खबरें