शिक्षा मंत्री ने छात्रावास सहित कई निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण ….. जाने क्या है पूरा मामला ।

शिक्षा मंत्री ने छात्रावास सहित कई निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण ….. जाने क्या है पूरा मामला ।

हल्दूचौड़( नैनीताल )

समग्र शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा विभाग के तहत जनपद नैनीताल की आठ करोड़ छियालीस लाख छियासी हजार कुल 8468600 लाख की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण मा. शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत द्वारा पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ मे आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि शिक्षा गरीब से गरीब को निशुल्क दी जाएगी साथ किसी भी गरीब बच्चे को शिक्षा में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी यह पूर्ण जिम्मेवारी सरकारी लेगी ।

इस अवसर पर समाज के वंचित वर्गों एवं आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों हेतु एक विशेष पहल के रूप में संचालित किए जा रहे हल्दूचौड़ स्थित पी एम श्री अटल उत्कृष्ट आर्दश राजकीय इंटर के परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास के 330 लाख की लागत भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। वही यहां पर आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कुल योजनाएं में 330 लाख नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका आवासीय छात्रावास रामनगर, 80.31 लाख पी एम श्री रा बा ई का कोटा बाग में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान प्रयोगशाला 22.44 लाख रा आ ई का कोटाबाग में कला एवं शिल्प कक्ष 66.12 लाख- राबाउमावि जवाहर ज्योति हल्द्वानी में कक्षा कक्ष, कला एवं शिल्प कक्ष हेतु 9 लाख राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव कोटाबाग में कक्षा कक्ष हेतु

9 लाख राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पतलिया कोटाबाग में कक्षा कक्ष हेतु कुल 8,46,86,000 

आठ करोड़ छियालीस लाख छियासी हजार योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुमका, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुष्कर लाल टम्टा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एच बी चंद, सहायक निदेशक संस्कृत तारा सिंह, अंशुल बिष्ट, गीतिका जोशी के अलावा खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर, वॉर्डन डॉ हिमांशु पांडे, के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

 पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दुचौड़ में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जिले की सात परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्य अतिथि डॉ धन सिंह रावत एवं अन्य  अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान छात्रावास के छात्र दिव्यांशु को उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुरस्कृत किया गया, साथ ही छात्रावास अधीक्षक डॉ हिमांशु पांडे को प्राइड ऑफ इंडिया पुरुस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह तथा मीनाक्षी कीर्ति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोहित दुमका, दिनेश खुल्वे, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला समन्वयक संतोष कुमार, रवीन्द्र तिवारी सहित शिक्षकों डॉ दिनेश जोशी, हेम चंद्र जोशी, सीमा जोशी, सरस्वती बृजवाल, शांति, निर्मला सामंत, पुष्पा मेहरा, अनिल राणा,  टी पी यादव, भूपेंद्र अन्ना, राजेश पांडे, शचीन्द्र पाठक, धीरज पाठक आदि द्वारा योगदान दिया गया।

सम्बंधित खबरें