कबाड़ के साथ हो रही नशा तस्करी पुलिस ने पकड़ी 34.145 किग्रा गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजे ।
मौले खाल (अल्मोड़ा)।
कबाड़ के नीचे लाखों का गांजा छिपाकर ले जा रहे दो तस्कर पुलिस ने दबोच लिये। जिनके कब्जे से 34.145 किग्रा बरामद किया है। दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
सल्ट के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती बुधवार सायं लखर कोट से लगभग 400 मीटर पहले कैंटर यूके 19 सीए 8282 को चेक किया, जिसमें कबाड़ भरा था। शंका होने पर पुलिस ने बारीकी से चेक किया, तो कबाड़ के नीचे 03 बोरों में कुल 34.145 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ।
वहीं दो आरोपियों शमशेर अली उर्फ छम्मा निवासी नया झरना, पीरुमदारा, रामनगर व मो. यामीन निवासी शाहपुर, थाना भोजपुर, मुरादाबाद को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कैंटर सीज कर लिया। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी तनसाली सैंण से गांजा खरीदकर लाए थे,
जिसे रामनगर की ओर तस्करी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
————
पुलिस टीम पुरस्कृत
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने लाखों रूपये का गांजा बरामद करने और तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सरोज कम्बोज, अपर उप निरीक्षक लखविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार व हेमंत मनराल शामिल रहे ।