भूगर्भीय सर्वेक्षण को लेकर आपदा प्रभावितों ने ग्रामीणों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन कहा हमारी परेशानी भी करो दूर ।
पिथौरागढ़।
मुनस्यारी और बंगापानी तहसील के आपदा प्रभावित एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में आपदा प्रभावित कलक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि बोना, तोमिक, गोल्फा, बिंदी, उमडाडा, आलम, झापुली, भैंसखाली, भैलथौड़, रतगड़ी, जोशा, मालुपाली में आपदा ने तबाही मचाई। भूस्खलन होने से उनके मकान खतरे में आए और उन्हें टैंटों की शरण लेनी पड़ी। नौ महीने बीतने के बाद भी उनके गांवों का भूगर्भीय सर्वेक्षण नहीं हो सका है। ऐसे में वे अपना आशियाना नहीं बना पा रहे हैं और उनका विस्थापन नहीं हो पा रहा है। अब भी लगातार जमीन खिसक रही है। फिर से आपदाकाल नजदीक है। ऐसे में अब तक उनकी सुरक्षा के प्रबंध न होना प्रभावितों को राहत पहुंचाने के दावों को फेल साबित कर रहा है। चेतावनी देते हुए कहा जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण विश्वकर्मा, हरीश सिंह, मनोज चुलकोटिया, राहुल कठायत, नरेंद्र कठायत, राहुल तोमक्याल, ईश्वर सिंह, जीवन सिंह, संदीप सिंह, अनिल सिंह आदि शामिल रहे।
