भक्त को अभिमान रहित कर देते हैं भक्त वत्सल भगवान : हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी

डूंगरपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब

हैलो इंडिया 24×7 न्यूज ब्यूरो

हल्दूचौड़ ( नैनीताल )

यहां डूगरपुर स्थित पूर्व कै बिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के आवास पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान कर ज्ञान भक्ति व बैराग्य की त्रिवेणी में गोता लगा रहे हैं डॉक्टर पंकज मिश्रा ने योगेश्वर भगवान कृष्ण द्वारा बाल रूप में गोवर्धन पर्वत को उठाए जाने का तथा देवराज इंद्र के अभिमान को चकनाचूर करने का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी ने बताया कि भगवान विभिन्न युगों में अनेक अवतारों के रूप में अवतरित होकर अपने भक्तों का अभिमान भी दूर करते हैं उन्होंने बताया कि श्री हरि नारायण द्वारा सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा का अभिमान दूर किया गया इसके अलावा उन्होंने अपने परम भक्त हनुमान का, अर्जुन का, देव ऋषि नारद का और देवराज इंद्र का भी अभिमान दूर किया उन्होंने कहा कि देवराज इंद्र पदवी को प्राप्त कर प्रभु की प्रभुता को भूल बैठा था और उसके अंदर सर्वशक्तिमान होने का घमंड आ गया देवराज इंद्र को उसके अभिमान से मुक्त कर भक्ति प्रदान करने के लिए श्री हरि नारायण ने द्वापर युग में कृष्ण अवतार के रूप में उसका मान मर्दन किया उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्त के प्रति अत्यंत दयालु होते हैं और भक्तों को सही मार्ग पर लाना ही उनका मुख्य लक्ष्य होता है उन्होंने कहा कि भगवान ने अपने वाहन पक्षीराज गरुड़ का भी अभिमान दूर करवाया हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी ने इस दौरान व्यास पीठ से करवा चौथ की शुभकामनाएं देते हुए सभी को आशीर्वाद भी प्रदान किया उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की सुंदर व्यवस्था एवं प्रबंधन के लिए पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल को भी धन्यवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, विधायक सुमित हृदयेश के अलावा सैकड़ लोगों ने कथा सुन पुण्य के भागी इसके अलावा बने अनेकों भागवत प्रेमी मौजूद रहे

सम्बंधित खबरें