.हल्दूचौड । गुरुवार को उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने स्थानीय लोगों की शिकायतें आने पर औचक क्षेत्र के आधार केंद्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। उप जिलाधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक लालकुआं, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा बिंदु खत्ता और मुख्य बाजार स्थित आधार केंद्र में छापेमारी की इस दौरान आधार सेंटरों की कार्यप्रणाली का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी ने पाया की उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से लोग यहां आकर आधार कार्ड बना रहे हैं जिस पर उप जिलाअधिकारी ने सभी आधार केंद्रों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड अपडेट या परिवर्तन संबंधित कार्यों में स्थानीय जनता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए । इसके अलावा बाहर से आकर यहां आधार परिवर्तन करने वाले लोगों से ओरिजिनल डॉक्यूमेंट की अच्छी तरह जांच किए जाने को कहा, इसके अलावा उत्तर प्रदेश से यहां आकर आधार कार्ड परिवर्तित कर रहे लोगों पर उप जिलाअधिकारी ने उनके स्थानीय एड्रेस में कोई बदलाव न किए जाने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों से ट्रेनों के माध्यम से लोग नैनीताल, उधम सिंह नगर के विभिन्न आधार केंद्र में पहुंचकर आधार कार्ड अपडेट करवा रहे हैं और यह संख्या रोजाना सैकड़ो में देखी जा रही है इसके बाद प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की
सम्बंधित खबरें
वन महकमे की आंखों में धूल झोंक काट डाले बिना अनुमति 4 सागौन के पेड़। वही पर्यावरण प्रेमी की शिकायत के बाद जांच में जुटा वन विभाग।
December 5, 2024
संभल हिंसा में इस्तेमाल हुआ था पाकिस्तान का कारतूस, जाने क्या है पूरा मामला ……. विदेशी फंडिंग की भी आशंका ।
December 4, 2024
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ वंडर बीट्स अकादमी में मनाया भव्य वार्षिकोत्सव ।
December 2, 2024
समाज सेवी पूर्व सैनिक गुरुरानी की मेहनत रंग लाई छह वर्ष बाद विधवा लीलावती को मिली पारिवारिक पेंशन …… जाने क्या पूरा मामला
December 2, 2024