गोला खनन मजदूर उत्थान समिति के शिष्ट मंडल ने 6 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।

गोला खनन मजदूर उत्थान समिति के शिष्ट मंडल ने 6 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।

हल्दूचौड( नैनीताल)

गौला खनन मजदूर उत्थान समिति का एक शिष्ट मंडल प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक (डी एल एम) धीरेंद्र बिष्ट से मिला शिष्ट मंडल ने 6 सूत्री मांगों को लेकर डी एल एम को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में गौला में अंडर लोड 108 कुंटल उप खनिज निकासी गेटों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे ,निकासी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे और साप्ताहिक अवकाश के अलावा अन्य अवकाश में भी अगले दिन निकासी बंद की प्रक्रिया हो, कांटे वालों का 15 दिन के अंदर स्थानांतरण की प्रक्रिया हो। अध्यक्ष रमेश चंद जोशी ने कहा अति शीघ्र नदी को खोला जाए ताकि समय पर काम चालू हो सके। डी एल एम ने स्पष्ट किया की शीघ्र ही माननीय जिलाधिकारी महोदया से मिलकर इन समस्याओं को दूर किया जाएगा शिष्ट मंडल में अध्यक्ष रमेश जोशी, महामंत्री जीवन कबडवाल ,सचिव इंद्र सिंह नयाल मीडिया प्रभारी रमेश काण्डपाल ,गणेश बिरखानी, विजय बिष्ट, मोहन पांडे, अनिल जोशी, पप्पू रावत, जगदीश उनियाल ,करन मेहरा आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें