फैसला :- अब रेलवे आरक्षण चार्ट आठ घंटे पहले जारी होगा ।
हैलो इंडिया 24×7
नई दिल्ली।
आरक्षण चार्ट अब ट्रेन रवाना होने से आठ घंटे पहले जारी होगा। वहीं, नई यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) दिसंबर, 2025 तक लागू होगी। एक जुलाई से तत्काल टिकट सत्यापित उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समीक्षा बैठक में रेलवे बोर्ड के फैसले पर मुहर लगा दी। वर्तमान में आरक्षण चार्ट ट्रेन रवाना होने से चार घंटे पहले तैयार किया जाता है। अब यह आठ घंटे पहले जारी होगा। इस फैसले से प्रतीक्षा सूची वाले यात्री टिकट कंफर्म न होने पर वैकल्पिक इंतजाम कर सकेंगे। नई आरक्षण प्रणाली दस गुना दबाव संभाल सकेगी। वर्तमान क्षमता 32 हजार प्रति मिनट की है।