गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता का ताज कुमारी शबाना के नाम रहा,सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया ।

गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता का ताज कुमारी शबाना के नाम रहा,सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया

हल्दूचौड़( नैनीताल )

आर्दश प्राथमिक पाठशाला के मैदान में पंखुडियां कार्यक्रम के प्रायोजक डा प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा गोल्डी मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 36 बालिकाओं एवं महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों की गहनता जांचा गया। साथ ही डिजाइन पर अंक प्रदान किए गए। प्रतिभागियों का मेहंदी लगाने की समय सीमा एक घंटे का दिया गया।

लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष, मुख्य प्रायोजक गोल्डी मसाले कानपुर के स्थानीय वितरक डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी रहे । इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पंखुड़ियां कार्यक्रम संस्था अध्यक्ष रिंपी बिष्ट के माध्यम से विजेता प्रतिभागियों को  पुरस्कार प्रदान किए। गोल्डी मेहंदी प्रतियोगिता में कुमारी शबाना प्रथम, कुमारी प्रिया द्वितीय एवं अंकिता गोस्वामी ने तृतीय स्थान पर रही । विशेष सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत दृश्यता कपिल, प्रिया कश्मीरा, पायल बिष्ट,खुशबू पाठक, खुशी एवं भावना पांडे को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया । गोल्डी मेहंदी क्वीन बनी कुमारी शबाना को अमेरिकन डायमंड से का ताज के साथ ही एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवं गोल्डी गिफ्ट हैंपर प्रदान किया गया । इसी प्रकार अन्य सभी प्रतिभागियों को गोल्डी मसाले कानपुर एवं स्थानीय वितरक लाला देवकी नंदन नंद किशोर एजेंसी हल्द्वानी के डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता की निर्णायक रही राखी अग्रवाल के अलावा हाथों लगाई गई मेंहदी का गहनता से डिजाइन एवं सफाई पर अंक प्रदान किए गए कार्यक्रम का संचालन रिंपी विष्ट द्वारा किया गया ।

सम्बंधित खबरें