सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले आठ दिन से नहीं है बिजली, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज।
-
करन पाण्डे
हल्दूचौड़ ।
केंद्र और राज्य सरकारें अस्पतालों में इलाज के लिए बेहतर संसाधन और सुविधा मुहैया कराने के भले ही लाखों दावे करती हो लेकिन तमाम झंझावतों के उपरांत उच्च न्यायलय के आदेशों के बाद बमुश्किल शुरू हुए हल्दूचौड़ के एकमात्र सामुदायिक केंद्र में अव्यवस्था की एक भयानक तस्वीर देखने को मिली है।
यहां अस्पताल में रोशनी के लिए मरीजों और डॉक्टरों को टॉर्च का सहारा लेना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की तमाम शिकायतों के वावजूद जिम्मेदारों की लापरवाही देखिए कि आठ रोज बाद भी बिजली के इंतजामों को दुरुस्त नहीं किया जा सका। मजबूरन यहां पूरे अस्पताल में अंधेरा होने की वजह से डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का इलाज मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है।
गौरतलब है कि क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य हल्दूचौड़ में बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को विद्युत आपूर्ति कर रहे ट्रांसफार्मर में तकनीकी फॉल्ट होने की वजह से विगत आठ दिन से अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है जिसके चलते भारी बरसात में उपचार को अस्पताल में आ रहे मरीजों का इलाज मोबाइल की टार्च की रोशनी में किया जा रहा है।
विद्युत व्यवस्था सुचारू कराए जाने को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा यूपीसीएल के जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर यूपीसीएल ने निमार्णदायी संस्था ब्रिडकुल के अनुबंध का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लिया अब ब्रिडकुल और यूपीसीएल एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं नतीजतन मरीजों को उपचार के अलावा पैथोलॉजी जांच समेत अन्य जाचों को कराने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में हो रही भारी बरसात के कारण अस्पताल में आ रहे मरीजों के हाल बेहाल हैं।
हालाकि मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अस्पताल हेतु ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है, जिससे बिजली की समस्या न हो किंतु ट्रांसफार्मर में तकनीकी फॉल्ट होने की वजह से अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है. बिजली ठीक न होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं पैथोलॉजी में जांच कराने के अलावा मेडिकल व अन्य तमाम जरूरी कार्यों में हो रहे व्यवधान के अलावा भर्ती मरीजों को भारी परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है।
हल्दूचौड़
यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले आठ दिन से बिजली, के मेन ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के चलते चिकित्सालय को बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसकी लिखित एवं मौखिक शिकायत संबंधित विभाग एवं विद्युत विभाग को कर दी गई है विद्युत विभाग एवं संबंधित विभाग का कहना है कि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा परंतु अभी तक बिजली व्यवस्था न सुचारू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में असुविदा हो रही है
डा. सुधीर कन्याल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ….
फोटो।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरे में उपचार करा रहे मरीज।