कांग्रेस ने जिला पंचायत सीट पर आठ प्रत्याशी उतारे ।
हल्द्वानी( नैनीताल) ।
कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्य सीट पर अपने दावेदारों के पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। पहली सूची में आठ प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर दावेदारों के नामों की लिस्ट जारी की गई है। रामड़ी आन सिंह से विमला तड़ागी, देवलचौड़ बंदोबस्ती से किरन नेगी, मेहरागांव से जीशांत कुमार शिंकू, ढोलीगांव से मदन, तलिया से हेम, सांवल्दे से आशा, चिल्किया से योगिता, मालधनचौड़ से मीरा दावेदार बनी हैं।