विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान रंगारंग प्रस्तुति देती छात्राएं …

 हल्दूचौड़( नैनीताल )

बी बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू में बच्चों द्वारा तमाम प्रकार के माडलों को तैयार किया गया है वही बच्चों द्वारा तैयार गए माडलों की विज्ञान प्रदर्शनी प्रदर्शित की इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई ।  

                     यहां मोटाहल्दू के गांव किशनपुर सकुलिया स्थित बी बी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू में बच्चों द्वारा तमाम प्रकार के वैज्ञानिक मांडल तैयार किए गए उन माडलों की विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई इस दौरान विद्यालय प्रबंधक तंत्र द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए वही मंच पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ एक रंगा रंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया है कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक दलीप सिंह गडिया द्वारा विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई साथी विद्यालय में आगामी वर्ष हेतु किस प्रकार से नई कार्य योजना की जाएगी उसकी रूपरेखा भी उपस्थित अभिभावकों एवं उपस्थित जन समूह के समक्ष पढ़ा गया इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य आनंदी गढ़िया, एवर ग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध गौरव पाठक, सौरव, प्रधान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा पाठक,विपिन जोशी, दिनेश खुल्बे, विधायक मोहन सिंह बिष्ट समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।

सम्बंधित खबरें