सूडान के नागरिक ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस कर्मियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा …….. जानें क्या है पूरा मामला ………रोडवेज स्टेशन के पास नशे में घूमने पर पुलिस ने पकड़ा था, कोतवाली में पुलिस कर्मियों पर हुआ हमलावर बिना कार्रवाई के छोड़ा ।

सूडान के नागरिक ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस कर्मियों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा …….. जानें क्या है पूरा मामला ………रोडवेज स्टेशन के पास नशे में घूमने पर पुलिस ने पकड़ा था, कोतवाली में पुलिस कर्मियों पर हुआ हमलावर बिना कार्रवाई के छोड़ा ।

हैलो इंडिया 24×7

हल्द्वानी( नैनीताल)। 

नशे की हालत में घूम रहे सूडान के नागरिक को पूछताछ के लिए हल्द्वानी कोतवाली लाना पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गया। नशा उतरते ही उसने कोतवाली के अंदर ही पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उससे बचने के लिए पुलिस जवान इधर-उधर भागते नजर आए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया है। वीजा व पासपोर्ट जांच के बाद पुलिस ने उसे बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात रोडवेज बस अड्डे के पास एक विदेशी नागरिक नशे की हालत में था। जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। रात को नशा होने पर वह चुप रहा। सुबह होते ही उसने हंगामा काटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी न तो उसकी भाषा समझ पाए और न ही वह पुलिस की। कोतवाली से जब वह भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस पर उसने पुलिस कर्मियों पर हाथ छोड़ दिया। दौड़ा-दौड़ाकर पुलिसकर्मियों व होमगार्ड को पीटा। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि नागरिक सूडान निवासी कोन का वीजा जांच में सही पाया गया। वह घूमने के लिए हल्द्वानी आया था। नशे की हालत में व संदिग्ध लगने पर उसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया था। बताया जा रहा है कि युवक दिल्ली के कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

————————————

चार सिपाही भी नहीं संभाल सके सूडान के नागरिक को

हल्द्वानी । मारपीट के दौरान एक सिपाही की शर्ट फट गई। चार सिपाही मिलकर भी सूडान के नागरिक को नहीं संभाल पाए। किसी तरह उसे काबू में किया गया। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो में महिला पुलिसकर्मी भी बीच-बचाव करती दिख रही है। इतनी बड़ी घटना होने की जानकारी किसी उच्चाधिकारी तक भी नहीं पहुंची।

————————————-

सम्बंधित खबरें