नगर निगम के कार्य में बाधा डालने वाले पर दर्ज होगा केस महापौर और नगर आयुक्त ने किया बाजार व पार्कों का सर्वे …… जाने क्या है पूरा मामला ……..महापौर बोले, अपील के बाद भी नहीं सुधरने वालों पर होगी कार्रवाई ।
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर )।
शहर के मुख्य बाजार को व्यवस्थित और सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर महापौर विकास शर्मा ने व नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल ने बाजार क्षेत्र में सड़कों और पार्कों का सर्वे किया। उन्होंने व्यापारियों से सुझाव लेने के साथ ही सहयोग भी मांगा। उन्होंने चेताया कि फुटपाथ और सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाने की अपील नहीं मानने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
सोमवार को महापौर विकास शर्मा, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल व निगम टीम के साथ वीर हकीकत राय मार्ग पहुंचे। उन्होंने सड़क पर जाम से निपटने के लिए व्यापारियों के साथ चर्चा की। लोगों ने कहा कि यह मार्ग लम्बे समय से वाहन पार्किंग का अड्डा बना हुआ है। यहां पर दिन भर बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं। कुछ व्यापारियों ने पार्किंग की समस्या उठाई और पार्किंग का इंतजाम करने की मांग की।
महापौर ने कहा कि व्यापारियों के लिए नगर निगम की ओर से निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। छोटे वाहनों के लिए वीर हकीकत राय मार्ग के बीच में स्थान छोड़ा जायेगा।
उन्होंने कहा कि यह शहर का सबसे चौड़ा मार्ग है। निगम जल्द ही वीर हकीकत राय मार्ग का डामरीकरण करने जा रहा है और यहां पर सुंदर लाईटें लगाई जाएंगी। जो वाहन इधर उधर खड़े होते हैं उनके खिलाफ नगर निगम कार्रवाई करेगा। निगम शहर को व्यवस्थित बनाने के प्रयास में जुटा है। बाजार से ठेलियां हटा दी गयी हैं। फुटपाथ भी खाली कराये जा रहे हैं। हम किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के कार्य में जो भी बाधा डालेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इसके बाद टीम ने धीर पार्क, अंबेडकर पार्क और काशीपुर बाईपास रोड का भी सर्वे किया। वहां पर भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पार्षद चिराग कालरा, धीरेंद्र मिश्रा, पारस चुघ, मुकेश वशिष्ठ, हिमांशु मिड्ढा, बॉबी डूडेजा, जिम्मी बांगा सहित अनेक मौजूद रहे।
