जयपुर खीमा गांव में गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत वन विभाग ने लगाए कैमरे ।
मदन जलाल
हल्दूचौड़ ।
मोटाहल्दू के जयपुर खीमा गांव में विगत दिवस शाम के समय गुलदार एक बकरी उठाकर ले जाने के बाद गुलदार फिर बकरी की तलाश में गांव के ही समीप ही पुलिया के नीचे छुपे होने पर लोगों द्वारा देखने के लिए पहुंचे तो गुल लोगो को देख दहाड़े मारने लगा शोर मचाने पर वह गन्ने के खेत की ओर भाग गया, गांव में 24 घंटे के भीतर दिन के समय में दो बार गुलदार की दस्तक से दहशत का माहौल व्याप्त है मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में कांबिंग कर कैमरे लगाए गए हैं अगर कैमरे में गुलदार की दशस्त कैद होने पर पिजरा लगाकर उसे कैद किया जाएगा