बबर गुमटी के समीप अज्ञात का शव मिला, पुलिस ने पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।
हल्दूचौड़( नैनीताल) ।
बबर गुमटी, इंडियन आयल तेल डिपो के समीप अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी, राह चलते लोगों सूचना हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को दी गई सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बबर गुमटी इंडियन आयल तेल डिपो सड़क मार्ग पर राह चलते लोगों ने देखा कि सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है जिसे हिलाया तो कोई हरकत न होने पर मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए लोगों ने 108 पर सूचित कर पुलिस को जानकारी दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त कराई गई शिनाख्त न होने पर पुलिस शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु हल्द्वानी भेजा गया। वही हल्दूचौड़ प्रभारी शंकर सिंह नयाल नयाल ने बताया कि मृतक की उम्र तकरीबन 50 से 55 के तकरीबन होना बताया जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई शव हल्द्वानी मोर्चरी भेजा गया है।
