बडी खबर:-
पूर्व सैनिक की वीरांगना को मिला एक वर्ष बाद मिला पारिवारिक पेंशन का लाभ जानें कैसे ….
हल्दूचौड़ ।
पूर्व सैनिक एवं समाज सेवी प्रकाश चन्द्र गुरुरानी की पहल रंग लाई पूर्व सैनिक की वीरांगना कुंदी देवी को एक वर्ष के अथक प्रयास व विभागों से काफी पत्राचार के बाद रुकी हुई पेंशन मिलने लगी है।
स्वर्गीय पूर्व सैनिक नायक बुध्दि बल्लभ दीना डी क्लास हल्दूचौड़ निवासी वर्ष 15 नवंबर 1984 को D S C में भर्ती हुए तथा 31 अगस्त 2001 को रिटायर्ड हुए 16 साल 9 मा 16 दिन देश सेवा करके उन्हें P P O संख्या एस ( 006271) के अनुसार सर्विस पेंशन मिलती थी दुर्भाग्य वर्ष 21 सितंबर 2023 को उनका निधन हो गया परंतु P P O में कुंदी देवी पत्नी का नाम दर्ज न होने के कारण उनकी पारिवारिक पेंशन मंजूर नहीं हो पाई काफी परेशान होने के बाद कुंडी देवी की मुलाकात समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी से हुई। श्री गुरुरानी ने D S C रिकॉर्ड से लगातार पिछले 11 माह से पत्राचार करके उनके पारिवारिक पेंशन क्लेम के दस्तावेज पूरे करवाए जाने के बाद सी डी ए पेंशन इलाहाबाद द्वारा उनका पेंशन पेमेंट आदेश संख्या 194202400 27 8 दिनांक 21 अगस्त 2024 को जारी कर कुंदी देवी को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलने लगा है । वही
समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरु रानी ने कहा कि वह पिछले 22 सालों से पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेगी ।