बडी खबर :- कोतवाली गेट पर युवकों की पिटाई मामले में छः नामजद सहित 16 आरोपियों पर केस दर्ज ….

बडी खबर :- कोतवाली गेट पर युवकों की पिटाई मामले में छः नामजद सहित 16 आरोपियों पर केस दर्ज ....

बडी खबर :-
कोतवाली गेट पर युवकों की पिटाई मामले में छः नामजद सहित 16 आरोपियों पर केस दर्ज ….
रुद्रपुर।
कोतवाली गेट पर दो युवकों की पिटाई के मामले में पुलिस ने छह नामजद सहित 16 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हित करने की कार्यवाही कर रही है।
ग्राम बागवाला कोलड़िया निवासी राधेश्याम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उनकी बागवाला में आरएस इंटरप्राइजेज के नाम से आटा चक्की व सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। 26 अगस्त की सांय वह अपनी दुकान पर अमित यादव निवासी ग्राम बागवाला के साथ बैठा था। इसी बीच सूरज साहनी, ऋतिक कुमार निवासी किरतपुर, विपिन कुमार उर्फ विक्की, सचिन कुमार,  नितिन कुमार, नकुल निवासी ग्राम बागवाला कोलड़िया की दुकान के पास खेत में नशा कर रहे थे और आपस में गाली गलौज कर रहे थे। उन्होंने गाली गलौज से मना किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह अमित के साथ कोतवाली में शिकायत करने चला गया था। कोतवाली के पास गाड़ी खड़ी कर वह और साथी अमित उतरे ही थे कि इन युवकों ने अपने 10 अन्य साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने उनकी बेरहमी से पिटाई की थी और यह घटना कोतवाली के पास एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में  कैद हो गई थी। पुलिस ने छह नामजद और 10 अन्य के ​खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के बाद विवेचना की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से भी मारपीट करने वाले अन्य आरोपियों को चिन्ह्ति किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें