हल्दूचौड़( नैनीताल )
गोैला खनन मजदूर उत्थान समिति के तत्वाधान में खनन व्यवसाय से जुड़े वाहन स्वामियों ने बेरी पड़ाव गेट में ग्यारह गौला खनन निकासी गेटों के वाहन स्वामियों ने विभिन्न मांगो को पूरा करने की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन कर वृहद स्तर पर आंदोलन करने की रणनीति तय की गई।
यहां बेरी पड़ाव गौला उप खनिज निकासी गेट में गोैला खनन मजदूर उत्थान समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी नेतृत्व में खनन व्यवसायियों की आयोजित महापंचायत में शीशमहल से लेकर लालकुआं तक 11 खनन निकासी गेटों के सैकड़ो वाहन स्वामियों एकत्र होकर एक स्वर में मांग की की उप खनिज निकासी गेटाे पर इलेक्ट्रिक कांटे लगाए जाएं, गोैला नदी में रजिस्ट्रेशन वाले वाहन ही कार्य करें, फिटनेस का निजीकरण एवं जीपीआरएस की बाध्यता को समाप्त करने संबंधित मांगों पर एकमत से राय दी गई और चेतावनी दी की यदि समय पर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अगला कार्यक्रम की लालकुआं से लेकर शीश महल तक का चक्का जाम किया जायेगा, शासन प्रशासन द्वारा खनन व्यवसायियों का उत्पीड़न करने की कड़े शब्दों में निंदा करते की, खनन व्यवसायियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक गौला निकासी खुलने के बावजूद वह गौला नदी में अपने वाहन नहीं ले जाएंगे तथा उन्हें सिलेंडर ही रहने देंगे, वाहन स्वामियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
हल्दूचौड ।
महापंचायत में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रमेश जोशी, महामंत्री जीवन कबड़वाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हेम दुर्गापाल, वीरेंद्र दानू, महेश गोस्वामी, पूरन सिंह बिष्ट, अनिल भट्ट, इंदर सिंह नयाल, भगवान धामी, कैलाश भट्ट, जीवन बोरा, सुरेश चंद जोशी, कविंद्र सिंह कोरंगा, नरेंद्र सिंह राणा, नफिस चौधरी, सुरजीत सिंह, फईम खान, विजय बिष्ट, धर्मेंद्र मेहरा, पंकज दानू, रमेश कांडपाल सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल रहे।