बंद रेलवे फाटक पार करने वाले 6 लोगों सहित बिना टिकट यात्रा करने वाले 26 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
हल्दूचौड़( नैनीताल )
जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं है। शनिवार को गौला रोड़ स्थित क्रासिंग पर ट्रेन आने के लिए फाटक बंद होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर क्रासिंग पार कर रहे थे। जिस पर आरपीएफ ने अभियान चलाकर बंद क्रासिंग पार करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे पुलिस ने बंद रेलवे फाटक पार करने वाले 6 लोगों सहित बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 26 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनको न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चले कि लालकुआं गोला रोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग बंद होने के बावजूद बाइक चालक वाहनों को आड़ा तिरछा झुकाकर बाईक साइकिल निकालकर ट्रैक पार करते हैं। ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होने पर भी यह सिलसिला बंद नहीं होता है। इसी बीच आज पैसेंजर ट्रेन आने के दौरान कुछ लोग रेलवे क्रासिंग क्रास कर रहे थे।जिसकी सूचना रेलवे कर्मचारियों द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई जिस पर रेलवे पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर बंद रेलवे क्रासिंग से गुजरने वाले आधा दर्जन से अधिक बाइकों को पकड़ा है। इसके रेलवे पुलिस ने बिना टिकट यात्रा करने वाले 26 लोगों को भी गिरफ्तार कर किया है जिन्हें न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पुलिस टीम में मुख्य रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा, उपनिरीक्षक नारायण सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश, तथा धर्मेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर तरूण वर्मा ने कहा कि रेलवे नियम कानूनों का उलंघन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां अभियान निरतंर आगे भी चलता रहेगा।