डीएम के दिशा निर्देश पर प्रशासन की टीम ने बखपुर में 42 साल बाद 207 एकड़ सीलिंग की भूमि पर कब्जा लिया। 

डीएम के दिशा निर्देश पर प्रशासन की टीम ने बखपुर में 42 साल बाद 207 एकड़ सीलिंग की भूमि पर कब्जा लिया। 

किच्छा( उधम सिंह नगर)
डीएम उदयराज सिंह के निर्देश पर एसडीएम किच्छा ने कार्यवाही कर किच्छा के ग्राम बखपुर में 42 साल बाद 207 एकड़ सीलिंग की भूमि पर कब्जा ल लिया। प्रशासन की टीम ने ग्राम बखपुर स्थित लल्ला मियां के कृषि फार्म की 207 एकड़ सीलिंग की भूमि पर अपना कब्जा दाखिल किया। वर्ष 1982 में सिलिंग की भूमि घोषित होने के बावजूद मोहम्मद शम्सुल हसन खान के वारिस इस भूमि पर काबिज थे, जिसमें  ग्राम बखपुर, चाचर और कर्ठरा में उनकी भूमि है। वर्ष 1982 में सरकार ने उनके कृषि फार्म की 307 एकड़ भूमि सीलिंग में दर्ज कर ली थी। वर्ष 2023 में विहित अधिकारी का आदेश मिलने बाद प्रशासन ने इस भूमि पर कब्जा लेने की कवायद शुरू कर दी थी। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में राजस्व, चकबंदी और पुलिस की टीम ने मौके पर लल्ला मियां के कृषि फार्म की 207 एकड़ भूमि पर कब्जा ले लिया। प्रशासन ने ग्राम बखपुर में 166 एकड़, चाचर में 40 एकड़ और कर्ठरा में 01 एकड़ भूमि पर पिलर लगाने के साथ ही सरकारी बोर्ड लगा कर कब्जा ले लिया।

सम्बंधित खबरें