इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल का पांचवा वार्षिकोत्सव स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत कर धूमधाम से मनाया गया ।

हल्दूचौड़( नैनीताल )

इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पांचवा वार्षिकोत्सव परिवर्तन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत,लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा,  चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, गौरव पाठक, सौरभ पाठक, सौरभ पंथ, कमल जोशी, उमाशंकर जोशी, प्रदीप जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत कराई ।

                    यहां हल्दूचौड के दुम्का बंगर उमापति स्थित इंदिरा अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के

पांचवे वार्षिकोत्सव के शुभारंभ गणेश वंदना से हुई। वही प्रियांशु जोशी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर प्रदूषण के बारे में जानकारी दी गई। वही भूमित जोशी ने चंद्रयान प्रथम, द्वितीय और तृतीय के बारे में जानकारी दी गई। पहाड़ों से लोगों के पलायन रोकने के लिए जनता को जागरूक किया गया। बच्चों ने जिमनास्टिक और योग के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन भावना भट्ट ने किया। समापन स्कूल के प्रबंधक उमाशंकर जोशी ने किया।

        इस समारोह में जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, पी एस ए अध्यक्ष कैलाश भगत, सौरभ पंत, गौरव पाठक, सौरभ पाठक, पंडित त्रिभुवन उप्रेती, प्रधान ललित सनवाल,भास्कर भट्ट, ललित सुयाल, निर्मला जग्गी, दीपा मिश्रा, कुसुम दुम्का, शिवानी कबडवाल, पूरन बिष्ट, रितेश दुम्का, दीपक कुलियाल, जैनैद जोशी, हरीश जोशी, गिरधर सिंह, पूरन उप्रेती आदि उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें