24 वर्षी युवक ने छत की कुंडी में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
खड़क पुर गांव में एक युवक ने कमरे का छत पर लगे लोहे के कुंडे में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय राजेन्द्र राम पुत्र बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार युवक नशेड़ी प्रवृत्ति का था। सोमवार सुबह के समय युवक ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। परिजनों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए। अंदर छत में लगी कुंडी राजेन्द्र झूल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी हल्दूचौड़ को सूचना दी। सूचना पर चौकी प्रभारी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और राजेन्द्र को नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के अनुसार युवक की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई है एक ढ़ेड वर्ष की पुत्री है । पत्नी प्रियंका का रो रोकर बुरा हाल है। प्रत्यक्ष के अनुसार युवक नशेड़ी किसने कहा है पुलिस ने शव को मार्चरी में रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वही चौकी प्रभारी शंकर सिंह नायक ने बताया कि मृतक के मौत के कारण का कोई पता नहीं चल सका है मामले की जांच की जा रही है ।
