पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार का स्वदेश दर्शन संचालित

पर्यटन के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित 

हल्द्वानी ।

जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने हेतु निरंतर कार्य गतिमान है इस हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार के माध्यम से पर्यटन के क्षेत्र में अनेक योजनाएं संचालित कर पर्यटन विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। इसी में एक योजना स्वदेश दर्शन है, जिसके तहत विभिन्न पर्यटन स्थानों को विकसित किया जा रहा है। स्वदेश दर्शन 2 योजना के अंतर्गत चंपावत जिले में भी पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कार्य किए जाने हैं इसी के मद्देनजर सोमवार को सचिव पर्यटन उत्तराखंड सचिन कुर्वे ने केन्द्र पोषित स्वदेश दर्शन 2 योजना के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी चम्पावत एवं पिथौरागढ़ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए बेहतर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 

   बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा अवगत कराया कि स्वदेश दर्शन 2 के अंतर्गत कंसल्टेंसी फर्म डिलॉइट द्वारा प्रथम चरण में पर्यटन विकास के अनेक कार्य प्रस्तावित किए गए हैं जिसके अंतर्गत चंपावत जिला मुख्यालय स्थित टी गार्डन के समीप पार्किंग सुविधाओं का विकास, ईको पार्क का विकास, टी टेस्टिंग एवं प्रदर्शनी हेतु इंटरप्रिटेशन सेंटर का विकास, पहुंच मार्ग का विकास तथा टी गार्डन में ग्लास ब्रिज की स्थापना करने हेतु कार्य प्रस्तावित किए गए हैं,जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि योजना अंतर्गत  लोहाघाट स्थित कोलिढेक झील क्षेत्र में विभिन्न पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाए जाने से संबंधित कार्यों के भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। बैठक में पर्यटन सचिव ने कहा कि जिले से ऐसे प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाए  जिससे कि यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने चंपावत टी गार्डन में पर्यटन से संबंधित विभिन्न कार्यों को भी योजना में सामिल करने के निर्देश दिए।

        बैठक में चंपावत से जिलाधिकारी के अतिरिक्त जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड, ईओ नगर पालिका अशोक कुमार वर्मा व अन्य उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें