प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने को होगा सर्वे …… जानें क्या है पूरा मामला ……..श्रम विभाग से डाटा लेकर सत्यापन के बाद ही बनेगा श्रमिकों का कार्ड ।
हैलो इंडिया 24×7
हल्द्वानी( नैनीताल )।
जिले में प्रवासी श्रमिकों को राशन कार्ड की सुविधा देने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग सर्वे कराएगा। यह कार्य श्रम विभाग के सहयोग से किया जाएगा। इससे श्रमिकों के डाटा का सत्यापन होगा।
वर्तमान में जिले में 15 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक पंजीकृत हैं। पूर्व में जब 14,600 श्रमिकों को ढूंढने की कोशिश की गई, तो विभाग को कई स्तर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्ड श्रम कार्ड के आधार पर ही बनाए जाएंगे। जिससे पात्रता की पुष्टि हो सके। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार, प्रवासी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए यह अभियान शुरू किया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि सत्यापन की कार्रवाई जारी है। जिले में श्रमिक परिवारों के लिए भी केवाईसी आदि की कार्रवाई कराई जा रही है।