सुमन डोभाल को पिता पारिवारिक पेंशन एक वर्ष बाद मिली …..

सुमन डोभाल को पिता पारिवारिक एक वर्ष बाद मिली

हल्दूचौड़ ( नैनीताल )

पूर्व सैनिक एवं समाज सेवी प्रकाश गुरुरानी के अथक प्रयासों से पूर्व सैनिक जीवानंद की पुत्री सुमन डोभाल को एक वर्ष तक बीईजी रुड़की रिकॉर्ड को भिजवाया तथा लगातार बी ई जी रिकॉर्ड रुड़की एवं सी डी ए पी इलाहाबाद से पत्राचार करके काफी मशक्कत के बाद सी डी ए पेंशन इलाहाबाद ने 25 जनवरी 2024 को पेंशन पेमेंट आदेश जारी कर दिए है ।

              सुमन डोभाल को मिली पारिवारिक पेंशन नंबर 1406270 पी एस पी आर जीवानंद ग्राम किशनपुर सकुलिया पोस्ट मोटाहल्दू जिला नैनीताल  3 जनवरी 1924 को सेवा में बी ई जी रिकार्ड में भर्ती हुए एवं 17 वर्ष सेवा करके 8 अगस्त 1959 को रिटायर हो गए 16 जून 1998 को जीवानंद का स्वर्गवास हो गया फिर 16 जून 1998 से उनकी पत्नी देवेश्वरी देवी को पीपीओ नंबर F/N A- P R E -64 / 2907 /1999 के अनुसार पारिवारिक पेंशन मंजूर हुई दुर्भाग्य वर्ष 4 फरवरी 2023 को पूर्व सैनिक स्वर्गीय जीवानंद की पत्नी देवेश्वरी देवी की मृत्यु हो गई सुमन डोभाल पुत्री जीवानंद का विवाह 26 सितंबर 1999 को अखिलेश कुमार के साथ हुआ दुर्भाग्य वर्ष अखिलेश कुमार सुमन डोभाल के पति का भी 27 दिसंबर 2001 को स्वर्गवास हो गया पति के निधन के बाद सुमन डोभाल समाज सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी से मिली गुरुरानी चंद्र गुरुरानी से पत्राचार करके पारिवारिक पेंशन क्लेम के दस्तावेज मंगवाए तथा उन्हें पूरा करके बीईजी रुड़की रिकॉर्ड को भिजवाया तथा लगातार बीईजी रिकॉर्ड रुड़की एवं सीडीए इलाहाबाद से पत्राचार करके 12 जनवरी 24 को सुमन डोभाल का पीपीओ नंबर 15 62 024 0005 1 जारी हो गया है समाज  सेवी पूर्व सैनिक प्रकाश गुरुरानी ने बताया कि सुमन डोभाल को आजीवन पारिवारिक पेंशन मिलती रहेगी साथ ही कहा है कि वर्ष 2004 से वह लगातार विधवाओं आश्रित  एवं पुरुष सैनिकों की निस्वार्थ भाव से सेव कर रहे हैं आगे भविष्य में भी यह सेवा जारी रहेगी

सम्बंधित खबरें