चलती बस का स्टेयरिंग फेल, यात्री बचे

चलती बबस का स्टेयरिंग फेल, यात्री बचे

नैनीताल।

 नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। अनियंत्रित होकर बस पैरापिट से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा होने से बच गया। जानकारी के अनुसार भवाली डिपो की बरेली-नैनीताल रूट पर चलने वाली बस मंगलवार सुबह नैनीताल की ओर आ रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे। बल्दियाखान के पास अचानक बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई।

गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। यात्रियों को सुरक्षित बस से निकालने के बाद उन्हें दूसरी बस से नैनीताल भिजवाया गया। एआरएम भवाली नवीन आर्य ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। हादसे में कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ है।

सम्बंधित खबरें