हल्दूचौड़( नैनीताल )एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल बेरी पड़ाव में वन यूके एयर एनसीसी पंतनगर का दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एयर विंग कैडेट के 533 कैडेट के अलावा 215 गर्ल्स कैडेट भी प्रतिभागी रहेंगे इस ऐरो मोडलिंग, माइक्रो लाइट फ्लाइंग, टेंट पिचिंग, फायरिंग, ड्रोन फ्लाइंग सहित अन्य विभिन्न सैन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण विंग कैडेट को शिविर के माध्यम से दिया जाएगा वही शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। शिविर की ओपनिंग सेरेमनी में कैडेटों को संबोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट ग्रुप कैप्टेन विवेक रावत ने कैडेटों से अगले 10 दिन मनोयोग से सभी गतिविधियों में प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया।
उन्होंने कहा कि इन 10 दिनों में कैडेट कई गतिविधियों से परिचित होंगे जो उनको अनुशासित बनाने और व्यक्तिव विकास में सहायक होगा। शिविर में विभिन्न विद्यालयों, एवं महाविद्यालयों के 533 कैडेट के अलावा 215 गर्ल्स कैडेट भी प्रतिभागी रहेंगे इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के सहयोगी एनसीसी अधिकारी, ट्रैनिंग स्टाफ उपस्थित रहे वही एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री के प्रबंधक एल डी पाठक, प्रधानाचार्य एम एस परवाल , गौरव पाठक , सौरव पाठक के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे ।