हल्दूचौड़ मैं कौतिक 8 को खेल प्रतियोगिताएं शुरू ,मेले में झूले, भूत बग्ला होंगे आकर्षण का केंद्र
हल्दूचौड़(नैनीताल)
कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक 2025 को भव्य एवं दिव्य कराए जाने को लेकर तैयारियां पूर्ण मेले में झूले, भूत बंग्ला एवं दुकानें होगी मुख्य मुख्य आकर्षण का केंद्र बुद्ध वार को सुबह 8 बजे से होंगे बच्चों के खो-खो, कबड्डी समेत तमाम खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ।
यहां यह जानकारी कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दिनेश पांडे एवं उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक द्वारा देते हुए बताया कि उत्तरायणी कौतिक 2025 को विशाल मनाया जाएगा जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति हल्दूचौड़ कौतिक 8 जनवरी से 14 जनवरी तक होगा जिसमें पहले दिन खो-खो कबड्डी समेत तमाम खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी दूसरे दिन बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति के अलावा तीसरे दिन 10 तारीख को सुप्रसिद्ध कलाकार माया उपाध्याय, गजेन्द्र राणा द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी वही श्री पांडे ने बताया कि कौतिक मेले मैं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों से हर संभव सलाह एवं सहयोग लिया जाएगा कौतिक मेले में स्थानी कलाकारों एवं स्थानीय बच्चों के अलावा झूले, भूत बग्ला, महिला समूह के स्टाल स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के अलावा सांस्कृतिक दलों की रंगारंग प्रस्तुति व उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कलाकारों की भी प्रस्तुति प्रतिदिन होगी कौतिक मेले में स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों के अलावा महिला समूह के स्टॉल महिलाओं के झोडों को महत्व दिया जाएगा कौतिक मेले में क्षेत्रीय कलाकारों को भी प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा प्रतिदिन स्थानीय महिलाओं के झोडों को प्राथमिकता के साथ मंच प्रदान कराया जाएगा। इस दौरान कीर्ति पाठक, दिनेश पाण्डे, भोला ककल्टिया, देवेश गुणवंत, त्रिभुवन उप्रेती, इंदर सिंह बिष्ट, कैलाश दुम्का, नंदन दुर्गापाल, कैलाश बमेठा,भुवन पवार, दया बमेठा समेत तमाम लोग उपस्थित थे।