ओमेक्स कालोनी में मारपीट और अपहरण के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी तोहित बेग के ठिकानों पर सिडकुल चौकी पुलिस ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी …।
पंतनगर ( उधम सिंह नगर )
पंतनगर थाना क्षेत्र की ओमेक्स कालोनी में मारपीट और अपहरण के प्रयास में फरार चल रहे आरोपी तोहित बेग के ठिकानों पर सिडकुल चौकी पुलिस ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम को तोहित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों रुद्रपुर की ओमेक्स कॉलोनी में ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र को रोककर कार सवार के द्वारा कार में डालकर अपहरण का प्रयास किया गया था। जिसमें पुलिस ने छात्र माधव चावला पुत्र राजेश चावला के ताऊ विनोद चावला की तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सिरगोटिया निवासी तोहित बेग के खिलाफ अपहरण करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था और लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी। एक बार फिर पुलिस टीम के द्वारा सिर गोटिया पहुंचकर तोहित के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस तोहित बेग को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल के द्वारा बताया गया कि अपहरण के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया गया है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।