अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ विधिवत शुभारंभ

अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ विधिवत शुभारंभ

हल्दूचौड( नैनीताल)

बेरी पड़ाव के अष्टा दश भुजा महालक्ष्मी मंदिर में  श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ दोपहर से कथा व्यास नमन कृष्ण महाराज द्वारा विस्तार पूर्वक भागवत कथा का दिव्य वर्णन किया।

  श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर सुबह पूजा अर्चना की गई, इसके बाद भव्य मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ, जो कि अष्टा दश भुजा महालक्ष्मी मंदिर कथा पंडाल से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी केंपस विश्वविद्यालय के शिव मंदिर प्रांगण में पहुंची, वहां पूजा अर्चना करने के बाद वापस मंदिर प्रांगण में संपन्न हो गई, दोपहर से कथा व्यास नमन कृष्ण महाराज द्वारा सुंदर भागवत कथा का वर्णन किया, तथा क्षेत्र वासियों को भागवत के सार से अवगत कराते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य का उद्धार हो जाता है इस दौरान भारी संख्या में क्षेत्र वासियों ने बढ़-चढ़कर शिरकत की मुख्य यजमान मुकुल रोहतगी ने बताया कि आज से आयोजित उक्त कथा का पारायण 22 दिसम्बर को विशाल भंडारे के साथ होगा। इस अवसर पर अष्टा दश भुजा महालक्ष्मी मंदिर व्यवस्थापक एवं महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति महाराज, सेंचुरी महिला क्लब की अध्यक्ष निधि गुप्ता, रेखा रोहतगी, अंशुल रोहतगी, अल्पना रोहतगी, बीडी शर्मा, विनीत बंधु, मोहन चंद्र पांडे, दिनेश अग्रवाल, चौधरी सर्वदमन सिंह, वंदना गुप्ता, पुष्पा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कविता रोहतगी सीमा पाठक, दीप्ति पांडे, गीता भट्ट, और मुदिता रस्तोगी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें