हल्दूचौड़ गौला गेट में एक व्यक्ति मूर्छित मिलने से सनसनी………. मृतक की पहचान सूरज सिंह  नारायण पुरम निवासी के रूप में हुई ।  था और टेम्पो चलाता था….. पूरी खबर…..

हल्दूचौड़ गौला गेट में एक व्यक्ति मूर्छित मिलने से सनसनी………. मृतक की पहचान सूरज सिंह  नारायण पुरम निवासी के रूप में हुई ।  था और टेम्पो चलाता था….. पूरी खबर…..

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

 देव रामपुर गेट के निकट एक अज्ञात व्यक्ति मूर्छित अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई स्थानीय लोगों ने 112 को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक  उपचार हेतु हल्द्वानी भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।

         प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज सिंह उम्र (42 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह निवासी नारायण पुरम हल्दूचौड़ के परिजनों ने हल्दूचौड़ चौकी में 6 सितम्बर को चौकी में प्राथमिक सूचना दर्ज कराई गई कि वह सुबह से घर में नहीं पहुंचे है । इसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की और रात 9:30 से 10 बजे के बीच सूरज सिंह को देव रामपुर गेट के निकट एक अज्ञात व्यक्ति को देखे जाने की सूचना मिली रविवार की देर सायं पुलिस को स्थानीय लोगों की सूचना देव रामपुर गेट के समीप एक व्यक्ति मूर्छित पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा युवक मूर्छित अवस्था में व था जिसे पुलिस ने उपचार हेतु हल्द्वानी चिकित्सालय भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही पुलिस द्वारा शव की पहचान कराई तो युवक सूरज सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी नारायण पुरम की पहचान हुई परिजनों के अनुसार युवक टैम्पो चालक था । वह आटो चला कर परिवार का भरण पोषण करता था । वही  पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मूर्छित युवक के पास नमकीन गिलास और शराब बरामद हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आगे की जांच जारी है। परिवार में शोक की लहर है और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सम्बंधित खबरें