परमा गांव में पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों का प्रमुख फसलों में खरपतवार प्रबंधन पर संगोष्ठी ….
हल्दूचौड़ ।
कृषि विज्ञान विभाग विश्वविद्यालय पंतनगर के कृषि वैज्ञानिकों का परमा गांव में किसानों हेतु उम्दा फसल उत्पादन हेतु एक दिवसीय खरपतवार प्रबंधन पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस दौरान गांव के 80 किसानों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
बुद्ध वार को पंतनगर विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों का परमा गांव में प्रधान हेमा जोशी की अध्यक्षता में गांव के किसानों के लिए खरपतवार प्रबंधन एवं गाजर घास प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 80 किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ग्राम पंचायत परमा की ग्राम प्रधान हेमा जोशी ने सभी का अभिनंदन किया। वही प्रोफेसर डॉ. तेज प्रताप सिंह ने किसानों को प्रमुख फसलों में खरपतवार एवं गाजर के प्रकोप से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। परियोजना अधिकारी डॉ. एस पी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरपतवार प्रबंधन से संबंधित नई तकनीक उपलब्ध कराना है, जिससे किसान बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकें। डॉ. सिंह ने प्रमुख फसलों में पाए जाने वाले खरपतवारों को नियंत्रित करने के तरीकों के बारे में बताया तथा गाजर घास के उन्मूलन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने किसानों को सुझाव दिया कि एक समूह द्वारा लगातार शाकनाशी का प्रयोग करने से खरपतवारों में प्रतिरोध पैदा हो जाता है, इसलिए समय-समय पर शाकनाशी का प्रयोग करना आवश्यक हो गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से, संगोष्ठी में किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हुए और उन्होंने जड़ी-बूटियों के छिड़काव की विधि भी बताई।
वही परियोजना अधिकारी डॉ. एस पी सिंह, डॉ. तेज प्रताप सिंह, प्रोफेसर सस्य विभाग के अतिरिक्त क्षेत्र सहायक हंस राज यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, विशाल बिक्रम सिंह भी उपस्थित थे। अंत में परियोजना समिति के सदस्यों, जन प्रतिनिधियों एवं किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।