पूर्णिमाओं का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में हेतु चयन ।

पूर्णिमाओं का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग में हेतु चयन ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) 

भारतीय वीर सैनिक स्कूल दुर्गापाल पुर परमा स्थित कक्षा पांच की छात्रा पूर्णिमा भट्ट का चयन आगामी सत्र कक्षा 6 में प्रवेश हेतु राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग के लिए हुआ है। जो कक्षा 6 से 12 वीं तक निशुल्क शिक्षा गृहण करेगी । पूर्णिमा भट्ट

दुर्गापाल पुर परमा निवासी है के पिता गजेंद्र भट्ट किसान है, माता देवकी देवी गृहणी है । पूर्णिमा के उज्वल भविष्य हेतु विद्यालय प्रबंधक बसन्त पांडे, विद्यालय प्रधानाचार्या गीता नैनवाल, समस्त विद्यालय परिवार, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व मंत्री हरीश  चन्द्र दुर्गापाल,अध्यापिका कामिनी पाण्डे व पूर्व प्रधान राजेंद्र दुर्गपाल ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। पूर्णिमा ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया।

सम्बंधित खबरें